बरेली: संतोष गंगवार ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले- हर वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान
बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार के आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि यह बजट भारत की सुप्रीम इकोनॉमी बनाने में सफल होगा। 25 से 50 वर्ष आगे की सोच को रखते हुए प्रधानमंत्री और वितमंत्री ने आम बजट 2023-24 का बजट पेश किया है। इसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया। वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने हाल ही में आए राज्य सरकार के बजट की खूबियां बताते हुए कहा कि यह बजट यूपी को विकास के शिखर तक ले जाने का काम करेगा।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा और जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन वीरेंद्र गंगवार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
