बरेली: कार के बोनट पर 500 मीटर घायल ड्राइवर को घसीटा, VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सलेक्शन पॉइंट चौराहे पर शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अंधाधुंध रफ्तार से दौड़ रही एक कार ने मर्सिडीज कार को टक्कर मार दी। जिसमें मर्सिडीज का ड्राइवर घायल हो गया। वहीं जब ड्राइवर ने कार सवार को पकड़ने की कोशिश की तो, उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी और बोनट पर लटके ड्राइवर को 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

इस दौरान सलेक्शन पॉइंट चौराहे पर ड्राइवर कार के बोनट से गिर पड़ा। जब घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा किया तो करीब 500 मीटर दूर बीच बाजार में जाकर कार रुकी और कार को चला रहा युवक बाहर निकलकर फरार हो गया। वहीं ये पूरी घटना वहां से एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: संतोष गंगवार ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले- हर वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान

संबंधित समाचार