लखनऊ: Transgenders और LGBT समुदाय ने निकाली अवध गौरव यात्रा, किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में आज ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी कम्युनिटी ने अपने राइट्स को लेकर सातवीं अवध गौरव यात्रा निकाली। यह यात्रा दैनिक जागरण चौराहे से निकल कर 1090 चौराहे तक गई। इस गौरव यात्रा में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से ट्रांसजेंडर समाज और एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग शामिल हुए।

बता दें कि इस दौरान ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ नाचते हुए जश्न मनाया। ट्रांसजेंडर समाज और एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने बताया कि ट्रांसजेंडर, एलजीबीटी और थर्ड जेंडर भी इस समाज में रहते हैं। उनकी भी एक पहचान है। इसी बात को जागरूक करने के लिए ये गौरव यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि हम भी समाज का एक हिस्सा है हमारा भी एक वजूद है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: 11 अन्य केंद्रों पर रद्द हुई लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा

संबंधित समाचार