RMLNLU: शिक्षकों को कार्य परिषद बैठक का इंतजार, प्रोन्नति की लगी है आस
साक्षात्कार व स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी हो चुकी है पूरी
अमृत विचार, लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 15 शिक्षकों की प्रोन्नति लंबे समय से होनी है, इसको लेकर हाल में नौ शिक्षकों के साक्षात्कार व स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक नहीं हुई। जिसका विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 15 शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जनवरी में साक्षात्कार हुए थे। फिर लगभग नौ शिक्षकों का प्रोन्नति के लिए फरवरी माह में स्क्रीनिंग भी करा ली गई। अब ये सारे शिक्षक कार्य परिषद की बैठक बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इसी बैठक में इन शिक्षकों के लिफाफे खुलेंगे, और तभी प्रोन्नत होने की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें लोहिया विधि विश्वविद्यालय के लगभग 4 प्रोफेसर हैं और 2 एसोसिएट के अलावा नौ सहायक प्रोफेसर सीनियर सलेक्शन ग्रेड के लिए प्रतिक्षा सूची में हैं।
बाट जोह रहे विधि विश्वविद्यालय के यह शिक्षक
कार्यालय सूत्रों के मुताबिक बाट जोह रहे विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. मनीष सिंह, डॉ. ए पी सिंह, डॉ. असकंद कुमार पांडे, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. रजनीश यादव, डॉ. प्रेम कुमार गौतम, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. शकुंतला देवी , डॉ. अलका सिंह, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. विकास भाटी, डॉ. विपुल विनोद, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मिताली तिवारी शामिल हैं।
विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आरोप
शिक्षकों का आरोप हैं कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुबीर भटनागर व विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास नहीं कर कर रहा है। इसके चलते विश्वविद्यालय कार्य परिषद के लिए कोरम यानी आवश्यक सदस्य जुटाने में विश्वविद्यालय प्रयास करने में सफल नहीं हो पा रहा है।
बोले जिम्मेदार
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जनवरी में साक्षात्कार हुए थे। इसमें नौ शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए फरवरी माह में स्क्रीनिंग भी हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यपरिषद की बैठक कराने की तैयारी में लगा है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रो. सुबीर भटनागर कुलपति राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सीमा विवाद में फंसा स्टेडियम का जीर्णोद्धार, दांव पर खिलाड़ियों का भविष्य
