मेरठ: अमोनिया गैस खाली होने के बाद गिराई जाएगी पूर्व विधायक के शीतगृह की बिल्डिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आधी गिरेगी या पूरी अभी इसको लेकर स्पष्ट नहीं स्थिति

मेरठ, अमृत विचार।  मेरठ के दौराला में जनशक्ति शीतगृह में कंप्रेशर फटने से हुई सात मजदूरों की मौत व कई के घायल होने के बाद तीसरे दिन भी शीतगृह पर अधिकारी डटे रहे। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह से ही अमोनिया गैस निकालने का कार्य कर दिया। देर शाम तक कार्य जारी रहा। अमोनिया गैस निकालने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई। आम आदमी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

जनशक्ति शीतगृह में शुक्रवार को कंप्रेशर फटने  से लेंटर गिर गया था। लेंटर के मलबे में दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी। हादसे में आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि, 12 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इमारत को गिराए जाने को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। परंतु, इससे पहले शीतगृह में मौजूद अमोनिया गैस को निकालना था। इसके लिए दोबारा एनडीआरएफ की मदद ली गई। शनिवार को ही एनडीआरएफ पहुंच गई। 

83b1e939-407e-4259-bcb2-98bffe629a23

विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद रविवार को एनडीआरएफ ने गैस को सिलेंडर में भरना शुरू किया। देर शाम तक टीम ने 27 सिलेंडर में अमोनिया गैस को भर लिया था। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव विश्वकर्मा के अनुसार सुबह आठ बजे से अमोनिया गैस को सिलेंडर में भरने का कार्य शुरू कर दिया गया ‌था। एक सिलेंडर में लगभग 50 किलो गैस भरी जा रही है। अभी काफी गैस बची है। लगभग इतने की सिलेंडर ओर भरे जाने की संभावना है। टीम की माने तो सोमवार को भी अमोनिया गैस भरने का कार्य चलेगा। दिनभर एडीएम ई, एसपी क्राइम, एसडीएम सरधना, नायाब तहसीलदार, सीओ दौराला व कई थानों की फोर्स मौके पर डटी रही।

200 मीटर दायरे में कराया बाजार बंद
अमोनिया गैस को सिलेंडर में भरने के लिए प्रशासन ने रविवार को सबसे पहले शीतगृह के बाहर बैरिकेडिंग कराई। आम आदमी को अंदर आने की अनुमति नहीं है। बाहर ही पुलिस बल तैनात किया हुआ है। इसक अलावा शीतगृह के 200 मीटर दायरे में आने वाले बाजार को बंद करा दिया गया। पूरे दिन बाजार बंद रहा। बाजार बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

eb133cb4-1c24-426f-a0e5-d945b60f2706

आधी गिरेगी या पूरी बिल्डिंग, अभी स्पष्ट ‌नहीं स्थिति
शीतगृह से अमोनिया गैस निकालने के बाद शीतगृह की बिल्डिंग गिराई जानी है। रविवार को दिनभर  अमोनिया गैस खाली करने के लिए  सिलेंडर में गैस भरने का कार्य चलता रहा। वहीं, अधिकारी ‌दिनभर बिल्डिंग गिराए जाने को लेकर मंथन करते रहे। हालांकि, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि बिल्डिंग आधी गिराई जायेगी या पूरी। नगर व आस पास में दिनभर पूरी बिल्डिंग गिराए जाने को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। कुछ लोग रविवार को बि‌‌ल्डिंग गिराए जाने की सूचना पर शीतगृह पर पहुंचे। परंतु, पुलिस ने उन्हें वहां से चलता कर दिया। साथ ही बाजार में व्यापारियों व उपभोक्ताओं के बीच अभी भी खौफनाक मंजर की बात को लेकर चर्चा होती रही। जिसने, भी शुक्रवार को हादसे के बाद यह मंजर देखा था वह लोग अभी भी मंजर को  याद कर सहम रहे है।

ये भी पढ़ें- मेरठ : पेड़ से टकराई कार, दसवीं के छात्र की मौत, बोर्ड परीक्षा देकर शादी समारोह में जाते समय हुआ सड़क हादसा

संबंधित समाचार