मेरठ : पेड़ से टकराई कार, दसवीं के छात्र की मौत, बोर्ड परीक्षा देकर शादी समारोह में जाते समय हुआ सड़क हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा देकर शादी समारोह में जाते समय सड़क हादसे में सरधना निवासी तल्हा पुत्र इमरान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। 

परिजनों ने बताया कि तल्हा कक्षा दसवीं का छात्र था। शनिवार को बोर्ड परीक्षा देने के बाद दोस्तों के साथ मुजफ्फरनगर शादी में शामिल होने जा रहा था। कुशावली रोड पर जवालागढ़ चौक से पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। 

मृतक को काफी देर बाद पुलिस ने कार की छत काटकर बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां, से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक, तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता क्राकरी की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें : मेरठ: पूर्व बसपा विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज, ‌गिराई जा सकती है बिल्डिंग

संबंधित समाचार