बरेली: बिजली उपकरण कबाड़ में बेचने के मामले की जांच पूरी, अब होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसडीओ व जेई के बयान दर्ज, सुभाषनगर बिजली घर से उपकरण कबाड़ में बेचने का वीडियो हुआ था वायरल

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर बिजली घर से उपकरण कबाड़ में बेच देने के मामले में अब जांच पूरी हो गई है। आज जांच रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को दी जाएगी। जांच करने वाली टीम ने एसडीओ और जेई के बयान दर्ज करके जांच की है। इस मामले में अब मुख्य अभियंता की तरफ से दोषी पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पिछले माह सुभाषनगर बिजली घर से छह क्विंटल से अधिक बिजली के उपकरण कबाड़ में बेचने का मामला सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से वायरल हुआ था। इसमें आरोप एसडीओ सुभाषनगर महेंद्र सिंह पर लगे थे। तब अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने मामले की जांच के लिए एसडीओ विजय कुमार कनौजिया और एई मीटर रामखिलावन को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। इस पर एसडीओ और एई मीटर ने एसडीओ, जेई समेत अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। 

विभागीय सूत्रों की मानें तो इस मामले में आरोपों में घिरे एसडीओ सुभाषनगर को बचा लिया गया है। अब जांच कमेटी अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल को जांच रिपोर्ट देंगे। जिसके बाद मुख्य अभियंता स्तर से जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जांच अधिकारी विजय कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है। अब जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- तीन महीनों में माफिया अतीक के भाई अशरफ से मिलने 50 लोग बरेली जेल पहुंचे, प्रशासन ने STF को सौंपी सूची

संबंधित समाचार