उमेश पाल हत्याकांड: घायल गनर राघवेंद्र को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SGPGI किया गया शिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को प्रयागराज से विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के दौरान उनके साथ दो गनर भी घायल हुए थे। घायल गनर संदीप निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जबकि बुरी तरह से घायल दूसरे गनर राघवेंद्र का इलाज प्रयागराज में चल रहा था। हालत और ज्यादा ख़राब होने के चलते आज राघवेंद्र को राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया है।

राघवेंद्र को प्रयागराज से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राजधानी लाया गया है। जहां प्रयागराज के स्वरुप रानी नेहरू हॉस्पिटल से रेफर किये जाने के बाद अब उनका इलाज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गनर राघवेंद्र के साथ चार डॉक्टर और तीन पेरामेडिकल स्टाफ की टीम भी भेजी गई है।  

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड : बसपा सुप्रीमो मायावती का एलान, दोषी साबित होने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता को करेंगे निष्कासित 

संबंधित समाचार