लखनऊ: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस में आज दोषियों को सुनाई जाएगी सजा
लखनऊ, अमृत विचार। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी, एनआईए की विशेष अदालत आज भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस में सजा सुनाएगी। ये सजा 8 आतंकियों को सुनाई जाएगी, जिन्हें कुछ देर पहले कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया है। बताते चलें कि सभी आतंकियों को बीते शुक्रवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। आठों आतंकियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन, विस्फोटक और हथियार जुटाने के आरोप हैं। कोर्ट ने मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल रॉकी और मोहम्मद आतिफ ईरानी को ब्लास्ट केस में दोषी ठहराया था।
बताते चलें कि 7 मार्च 2017 को मध्य प्रदेश के जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (59320) में बम विस्फोट हुआ। इसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ब्लास्ट के बाद डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। उसकी वजह से उन्हें चोटें आईं। इस घटना में 14 मार्च 2017 को केंद्र सरकार ने जांच एनआईए को सौंप दी थी।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: जया पाल ने जताई CM योगी से मिलने की इच्छा, कहा- वो मेरे पिता सामान, मिलकर करूंगी बात
