उमेश पाल हत्याकांड: जया पाल ने जताई CM योगी से मिलने की इच्छा, कहा- वो मेरे पिता सामान, मिलकर करूंगी बात

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। स्वर्गीय उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात कही है। जया पाल ने अपने घर पहुंचे मीडिया कर्मियों से कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे पिता तुल्य हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक बार उनसे मिलना चाहती हूं। ये पूछने पर कि क्या वो कोई मांग करना चाहती हैं ? जया पाल ने कहा कि मैं केवल सीएम योगी से मिलकर ही अपनी बात कहूँगी। जया पाल ने कहा कि मेरे पति ने पूरा जीवन राजू पाल और उनकी पत्नी सीमा पाल के नाम कर दिया। उनकी हत्या भी केस में गवाही के चलते ही हुई है। 

गौरतलब है कि विधायक राजू पाल की हत्या में मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली और बम मारकर बीते शुक्रवार को धूमनगंज इलाके में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के परिवार के 4 सदस्यों को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस और STF की 10 टीम देश के कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इस मामले में हर छोटी-बड़ी बारीकी को लेकर पड़ताल की जा रही है।     

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: घायल गनर राघवेंद्र को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SGPGI किया गया शिफ्ट 

संबंधित समाचार