अकेली माताओं के बच्चों के लिए कहां है सहायता निधि? : कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से आज सवाल किया कि अकेली माताओं के बच्चों के लिए चुनाव के पहले जिस विशेष सहायता निधि की बात कही गई थी, वह कहां है। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि जनादेश से विश्वासघात करने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस से सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - वह दिन दूर नहीं जब लोग भारत में बने विमान में यात्रा करेंगे: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि प्रदेश की निराश्रित माताएं सवाल कर रही हैं कि भाजपा ने नारी शक्ति संकल्प पत्र में वादा किया था कि जरूरतमंद अकेली माताओं के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु एक विशेष सहायता निधि की शुरुआत की जाएगी। वह सहायता निधि कहां है।
ये भी पढ़ें - देश में आपातकाल के संकेत, सिसोदिया के सहयोगी गिरफ़्तार : आप
