हल्द्वानी: नवजात की मौत के मामले में जांच शुरू, आखिर कौन है शिशु की मौत का जिम्मेदार?

हल्द्वानी: नवजात की मौत के मामले में जांच शुरू, आखिर कौन है शिशु की मौत का जिम्मेदार?

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में नवजात की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है।

इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित यह समिति घटना के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य अभिलेखों की जांच कर एक मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद ही मामले में कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

बता दें कि बीते रविवार को एसटीएच के इमरजेंसी के पास ऑटो में एक महिला ने नवजात को जन्म दिया और उसी दौरान नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।