सीतापुर: उत्तराखंड के सीएम धामी का दौरा आज, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। धौरहरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज जिले के दौरे पर रहेंगे। जिले के महोली विधानसभा इलाके में कस्बे में स्थित कॉलेज की जमीन पर आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

गुरुवार को देर शाम तक जनसभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी जुटे रहे। शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चौपर महोली के कृषक इंटर कालेज मैदान में उतरेगा। 

सीएम धामी लोकसभा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा के समर्थन में कृषक इंटर कालेज के परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील करेंगे। सीएम के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी एलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सीएम आएंगे तभी नीचे उतरूंगी, समूह की संचालिका ने पेड़ पर चढ़ किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार