Prayagraj Breaking : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज पुलिस Encounter में ढेर
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी से धूमनगंज में प्रयागराज पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अरबाज पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ था और स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। धूमनगंज इलाके में अरबाज नाम के आरोपी से पुलिस का एनकाउंटर हुआ था जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
.jpg)
सूत्रों के अनुसार दबिश में जब अरबाज को घेर लिया गया तो उसने फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई में अरबाज घायल हुआ है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी के आधार पर अरबाज की पहचान की गयी थी। आज पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर अरबाज को दबिश देकर घेर लिया। जिसके जवाब में अरबाज ने खुद को फंसता देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, इस क्रॉस फायरिंग में अरबाज घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि अरबाज के साथ दो और लोग मौजूद थे जो फरार हो गए हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गयी है।
सूत्रों के अनुसार अरबाज बाइक पर बैठकर फरार होने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गयी। बताया जा रहा है कि अरबाज अतीक अहमद के रजिस्टर्ड गैंग का सदस्य भी था। उमेश पाल की हत्या के दौरान आरोपी को कार से निकलते सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। ये मुठभेड़ धूमनगंज के नेहरू पार्क के पास हुई है।
ये भी पढ़ें -उमेश मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
