वी. लक्ष्मीनारायणन बने मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा ने सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता वी.लक्ष्मीनारायणन को उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। इसके साथ ही, मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है और रिक्तियों की संख्या घटकर 17 हो गई है। मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 75 है।

ये भी पढ़ें - DGCA ने दी 19 यात्रियों वाले हिंदुस्तान-228 विमान में बदलाव को मंजूरी 

उच्च न्यायालय ने 17 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम से आठ वकीलों को पदोन्नत कर अतिरिक्त न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। इसके बाद 07 फरवरी को विक्टोरिया गौरी, पी. बी. बालाजी, केके रामकृष्णन, न्यायिक अधिकारी रामचंद्रन कलाईमाथी और के गोविंदराजन थिलकावड़ी मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों का कार्यभार संभाल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - SC : ‘OROP’ का बकाया किस्तों में भुगतान करने को लिए कड़ा रुख अपनाया

संबंधित समाचार