हल्द्वानी: इंटरनेट पर अपलोड कर दिया पैर छूकर माफी मांगने का वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कुछ दिन पूर्व फेयरवेल पार्टी के दौरान हुई थी छात्र गुटों के बीच मारपीट

कोतवाली काउंसलिंग, लिखित माफीनामा लिखकर देने पर पुलिस ने छोड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुछ दिनों पूर्व महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में दो छात्र गुटों के बीच हुआ विवाद एक बार फिर कोतवाली पहुंच गया। इस बार छात्रों के परिजनों को भी कोतवाली में हाजिरी लगानी पड़ी। मामले में एक छात्र ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद फिर तनाव की स्थित बन गई थी। 

बता दें कि बीती 23 फरवरी को बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में कक्षा 12 के छात्रों की फेयरवल पार्टी में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई। हंगामा बढ़ने पर स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र आर्या को पुलिस बुलानी पड़ी। मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा था।

पुलिस की मौजूदगी में एक छात्र ने अपनी गलती पर दूसरे के पैर छूकर माफी मांगी थी और इसी दरम्यान कुछ छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया था, जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया। एसएसआइ विजय मेहता ने बताया कि सोमवार को दोनों छात्रों व उनके स्वजनों को कोतवाली में बुलाकर काउंसलिंग कराई गई और हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। 

 

संबंधित समाचार