बरेली: साल दर साल बढ़ रहे हैं डायलिसिस कराने वाले मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में 2022 में भी करीब साढ़े छह हजार मरीज हुए भर्ती

बरेली, अमृत विचार। जिले में किडनी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी अनुपात में अस्पतालों में डायलिसिस कराने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के लिए जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट किसी वरदान से कम नहीं है। निजी अस्पतालों में जहां डायलिसिस पर दो से तीन हजार रुपये खर्च होते हैं, वहीं यहां सिर्फ एक रुपये का पर्चा बनवाना पड़ता है। पिछले चार सालों में यहां 20 हजार से ज्यादा मरीज डायलिसिस करा चुके हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट 2019 में स्थापित हुई थी। इसे पीपीपी मोड पर चलाया जा रहा है। पिछले साल तक यहां 10 बेड की उपलब्धता थी लेकिन अब तीन बेड कम कर दिए गए हैं और सिर्फ सात बेड पर ही मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। हर रोज तीन-तीन शिफ्ट औसतन 20 मरीजों की डायलिसिस होती है।

अधिकारियों के अनुसार 2019 में यूनिट की स्थापना के बाद इस यूनिट में 4589 मरीजों की डायलिसिस हुई थी। वर्ष 2020 में यह संख्या बढ़कर 6627 पहुंच गई और 2021 में 6868। 2022 में भी करीब साढ़े 6 हजार मरीजों ने डायलिसिस कराई। अधिकारियों के अनुसार डायलिसिस कराने वालों में पिछले दो सालों से दस फीसदी युवा भी शामिल हैं।

डायलिसिस यूनिट की स्थापना होने से किडनी के गंभीर मरीजों को काफी सहूलियत मिली है। पिछले सालों में डायलिसिस कराने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों से डायलिसिस के लिए एक रुपये का ही पर्चा शुल्क लिया जाता है। - डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार