बरेली: कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, मौत
बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे खडे़ एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बिथरी चैनपुर के गांव भगवतीपुर निवासी सूरजपाल का 25 वर्षीय पुत्र हेमंत पटेल दिल्ली में सेल्समैन का काम करता था। वह अपने गांव के युवक के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था, इस दौरान उसका साथी सड़क किनारे लघुशंका करने लगा। हेमंत सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इस दौरान वहां से तेज गति से गुजर रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: 600 किसानों को भूमी अधिग्रहण का नहीं हुआ भुगतान, सौंपा ज्ञापन
