बरेली: परेशान हो रहे दिव्यांग, समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर, नोटिस जारी
सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांग कार्यालय में परेशान हो रहे दिव्यांग
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांगजन कार्यालय में सोमवार को दिव्यांगों की भारी भीड़ रहती है सोमवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला लेकिन यहां सुबह 9 बजे से इंतजार कर रहे दिव्यांग दोपहर 12 बजे तक भी अपनी समस्या का समाधान नहीं करा सके। यहां न तो दिव्यांगों के लिए बैठने के कोई पुख्ता इंतजाम और न ही व्हील चेयर की व्यवस्था है।
बीते सोमवार को जिन डॉक्टर की ड्यूटी यहां लगाई गई थी वह समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे जिसके बाद कई दिव्यांग यहां मायूस होकर लौट गए। मामला जब सीएमओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर एडी हेल्थ को कार्रवाई को पत्र लिखा है।
... तो क्यों शिफ्ट नहीं हुआ कार्यालय
बीते दिनों ही सीएमओ कार्यालय में संचालित दिव्यांगजन कार्यालय को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की कवायद जारी की गई थी लेकिन कवायद फाइलों तक ही सीमित होकर रह गई। अफसर दिव्यांग जन की सहूलियत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस कारण हर सोमवार दिव्यांग कार्यालय आकर परेशान हो रहे हैं।
दिव्यांग जन कार्यालय को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की कवायद जारी है। जल्द उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कार्यालय शिफ्ट कराया जाएगा- डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारादरी पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, स्मैक बरामद
