लखनऊ: विशेषज्ञों ने कोल्ड स्टोरेज में जांचे अमोनिया रिसीवर टैंक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गैस रिसाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कराया तकनीकी परीक्षण

लखनऊ, अमृत विचार। कोल्ड स्टोरेज (शीतगृह) में सुरक्षा की दृष्टि से अमोनिया गैस रिसाव से बचाव के लिए विशेषज्ञों की टीम ने परीक्षण किया। जिले के सभी 23 कोल्ड स्टोरेज जांचे गए हैं। हालांकि टीम को कमी नहीं मिली है।

जिले में 23 कोल्ड स्टोरेज संचालित हैं। जहां आलू व अन्य खाद्य पदार्थों का भंडारण किया जाना है। खाद्य पदार्थों को कोल्ड स्टोरेज में लंबे समय तक रखने के लिए अमोनिया गैस का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके टैंक से गैस रिसाव की संभावना रहती है और हादसे डर रहता है। ऐसी स्थिति में समय-समय पर अमोनिया रिसीवर टैंक, पाइप व अन्य उपकरणों का परीक्षण किया जाता है। जो अक्सर औपचारिकताओं में निपटता है। इस बार जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ ने विशेषज्ञाें की टीम के साथ खुद सभी कोल्ड स्टोरेजों का परीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि किसी तरह की कमी नहीं मिली है। टैंक की क्षमता, मजबूती आदि सुरक्षा के मानकों का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

संबंधित समाचार