युवाओं को रोजगार,अप्रेन्टिसशिप के लिए लखनऊ में कौशल महोत्सव का होगा आयोजन
4 व 5 मार्च को ऐतिहासिक महोत्सव, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने समेत सभी सेक्टर्स में रोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में आगामी 4 और 5 मार्च को दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। युवक-युवतियों को कंपनियों से जुड़ने,जॉब,अप्रेन्टिसशिप पाने का यह सुनहरा अवसर मिलेगा । कौशल महोत्सव में 20 सेक्टर्स की 100 से अधिक कम्पनियां भाग लेंगी जिसमें 10 हजार से अधिक युवाओं को काउंसलिंग, प्री-स्क्रीनिंग, मॉटिवेशनल सेशन, कई करियर पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देगी। इस कार्यक्रम के जरिये अप्रेंटिसशिप,करियर काउंसलिंग भी कराई जायेगी। ये जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह ने दी ।
उन्होंने बताया कि देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कालेज में यह कार्यक्रम आयोजित होगा । यह कार्यक्रम सुबह 9 से सायं 5 बजे तक चलेगा । कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान करेंगे वहीं समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ।
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने अपने स्ट्रेटेजिक इम्प्लीमेन्टेशन और नॉलेज पार्टनर, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय और प्रदेश सरकार के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनएसडीसी के एग़्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेन्ट (स्ट्रेटेजी) डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि, “4 और 5 मार्च को होने वाले इस कौशल महोत्सव से उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को एक मजबूती मिलेगी। महोत्सव में युवाओं को सिर्फ़ रोजगार ही नहीं मिल रहा है बल्कि उनके पास अप्रेंटिस का भी एक बहुत बड़ा अवसर होगा। अभी तक 18,000 हजार से अधिक उम्मीद्वार कौशल महोत्सव के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।”
उन्होंने बताया कि कौशल महोत्सव में मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव में ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, अपैरल और टूरिज्म जैसे सेक्टर्स की भागीदारी होगी और इसमें 108 इमरजेंसी सर्विसेज, जी-4एस,एलएनटी कंस्ट्रक्शन, पोर्टियाहील एट होम, अपोलो होम केयर, जेबीएम , एचडीबी फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेन्स, वेलस्पन, बारबेक्यू नेशन जैसी कम्पनियां शामिल होंगी। उम्मीदवारों के लिए लगभग 30,000 वैकेन्सी हैं, और 10,105 से अधिक उम्मीदवार पहले ही महोत्सव के लिए रजिस्टर हो चुके हैं, जो 100 से अधिक कंपनियों द्वारा 20 से अधिक सेक्टर्स में वैकेन्सी का लाभ उठा पाएंगे। इस अवसर पर आनंद द्विवेदी उपाध्यक्ष भाजपा, पीके पुंडीर डेप्युटी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट, पंख़ुरी बोरगोहाईं जनरल मैनेजर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने लखनऊ कौशल महोत्सव को लेकर जानकारी दी ।
रोजगार पाने के के लिए ऐसे करें आवेदन,18 वर्ष होनी चाहिये न्यूनतम आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे, आधार कार्ड और पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की एक प्रति संबंधित स्थानों पर ले जानी चाहिए। जॉब के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार कौशल महोत्सव की वेबसाइट https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org/ पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर कम्पनियों द्वारा ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किए जाने तक की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। उम्मीदवार खाद्य और कृषि, परिधान, ऑटोमोटिव, बीएफएसआई और कई अन्य सेक्टर्स में पोर्टल पर सूचीबद्ध विभिन्न जॉब रोल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ,मॉटिवेशनल स्पीकर्स और कैरियर सलाहकार भी शामिल होंगे, जो उम्मीदवारों को आगे बढ़ने के लिए निर्णय लेने में सहायता करेंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: विशेषज्ञों ने कोल्ड स्टोरेज में जांचे अमोनिया रिसीवर टैंक
