महोबा: चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उड़ाए 98 लाख के जेवर और 75 लाख रुपए नगदी
महोबा। महोबा शहर के मोहल्ला गांधीनगर में एक क्रेशर कारोबारी के घर में घुसकर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 98 लाख के जेवर और 75 लाख रुपए नगद चोरी करके फरार हो गए रात में घर लौटने पर परिजनों ने ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए अलमारी से नकद और जेवरात करीब पौने दो करोड़ रुपए के गायब पाए गए। गृह स्वामी ने घटना की तहरीर कोतवाली महोबा में दे दी है
क्रेशर कारोबारी संदीप साहू का पहाड़ के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक कारोबार और क्रेशर भी संचालित है। रविवार की शाम को नए घर में सभी लोग गृह प्रवेश के लिए गए हुए थे तभी बदमाशों ने घर सुनसान पाकर पाइप के सहारे छत पर चढ़े जहां से मकान के अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखें 98 लाख रुपए के जेवरात वह ₹75000 नगद लेकर भाग गए।
सोमवार की रात में घर आने पर परिजनों को चोरी की घटना की जानकारी हुई रात में 10:00 बजे गृह स्वामी संदीप साहू ने कोतवाली में घटना की तहरीर दे दी है सूचना मिलने पर सीओ सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने तीन टीमें गठित कर जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुला था करने का आश्वासन दिया है लगभग पौने दो करोड़ रुपए की हुई चोरी की घटना ने जिले को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:-UP में एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला, जसजीत कौर बनीं सुलतानपुर की डीएम, देखें सूची
