कासगंज : आंखों में मिर्ची डालकर सुनार की दुकान में लूटपाट की कोशिश, देखें Video
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जय जय राम सांवर वाली गली में आंखों में मिर्ची डालकर सुनार सत्यवीर सिंह की दुकान में लूटपाट की कोशिश की गई। 6 जोड़ी चांदी की तोड़िया छीनकर भाग रहे आरोपी को सुनार व लोगों ने दौड़कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की लोगों ने जमकर धुनाई की। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में आया था। तोड़िया देखते समय उसने सुनार की आंखों में मिर्ची डाल दी।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 28, 2023
इसके सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले में आरोपी से पूछताछ में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी योगेंद्र कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गुडगुड़ी का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : कासगंज: सहावर और अमापुर में एक दूजे के हुए 65 जोड़े
