Team India : खुशखबरी! भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट मिल गई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप एक से क्वालीफाई किया, जबकि इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज ने ग्रुप दो से क्वालीफाई किया
दुबई। भारत दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में अपने समूह में शीर्ष-तीन में रहने के आधार पर बांग्लादेश में होने वाले 2024 आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 विश्व कप के लिए आठ स्वत: क्वालीफाई करने वाली टीम में से एक है।
दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के प्रत्येक (दो) ग्रुप की शीर्ष-तीन टीमों ने स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल की। इसके अलावा मेजबान बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला टीम ने भी स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल की। बांग्लादेश मेजबान के तौर पर जबकि पाकिस्तान ने क्वालीफाई करने वाली छह टीमों के बाद शीर्ष रैंकिंग की टीम के तौर पर अपनी जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप एक से क्वालीफाई किया, जबकि इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज ने ग्रुप दो से क्वालीफाई किया। श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें इस टी20 विश्व कप से क्वालीफाई करने में असफल रहीं। श्रीलंका इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है जबकि आयरलैंड 10वें स्थान पर है। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि टूर्नामेंट के शेष बचे हुए दो स्थानों के लिए 2024 की शुरुआत में एक वैश्विक क्वालीफायर का आयोजन किया जायेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- बनाम पाकिस्तान- 7 विकेट से जीत
- बनाम वेस्टइंडीज़- 6 विकेट से जीत
- बनाम इंग्लैंड- 11 रनों से हार
- बनाम आयरलैंड- 5 रनों से जीत
- बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 रनों से हार (सेमीफाइनल)
ये भी पढे़ं : FIFA Award : लियोनेल मेस्सी बने 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एम्बाप्पे-बेंजेमा को पछाड़ा
