बहराइच: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने शुरू की युवक की तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की जिले में इंटरनेट पर फोटो वायरल हो रहा है। युवक फोटो में तमंचे में कारतूस लगा रहा है। पुलिस ने फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत धनौली खुर्द डिहवा गांव निवासी एक युवक हाथ में अवैध तमंचा और कारतूस लिया।

इसके बाद वह तमंचे में कारतूस लगा रहा है। किसी दूसरे साथी से युवक ने फेसबुक पर डाली। इसके बाद उसे शेयर कर दिया। जिले में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। हलका दरोगा और पुलिस टीम को युवक के घर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा नेता के घर से चोरों ने पार किए 25 हजार की नकदी, सोने के जेवरात व बर्तन

संबंधित समाचार