राज्यपाल ने प्रोफेसर विनय पाठक के साथ की बैठक, CSJMU Kanpur के नैक की तैयारियों की हुई समीक्षा
लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर का नैक टीम से मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन से जुड़ी सभी तैयारियों को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। विश्वविद्यालय पहले भी दो बार नैक में ग्रेडिंग प्राप्त कर चुका है, अब तीसरी बार नैक के लिए अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।
बैठक में राज्यपाल ने कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को निर्देश दिया कि नैक की तैयारियों की सभी बैठकें विश्वविद्यालय के कार्यों तथा शिक्षण कार्य के उपरांत ही की जाएं। उन्होंने प्रस्तुतिकरण में विषयों को सुसम्बद्ध और प्रजेन्टेबुल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के लिए पियर टीम के अवलोकन के समय प्रस्तुतिकरण में किसी भी कमेटी सदस्य को भ्रम की स्थिति न हो।
जिस बिंदु पर प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा हो उससे सम्बन्धित सभी विवरण गतिविधियों के पत्र, फोटो हाइपर लिंक से सम्बद्ध रखे जाए। उन्होंने हाइपर लिंक्स को सुदृढ़ बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि विवरण अवलोकन हेतु हाइपर लिंक क्लिक करते समय विवरण तत्काल अवलोकन के लिए प्रदर्शित हो।
लाइब्रेरी और प्रयोगशालाओं की समय सीमा बढ़ाने के निर्देश
बैठक में राज्यपाल ने सभी फोटो ग्राफ विवरण का कैप्शन अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की व्यवस्थाओं को दर्शाने वाले सभी फोटोग्राफ में विद्यार्थियों की उपस्थिति वाले फोटो लगाने को कहा।
समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने लाइब्रेरी खोलने की समय-सीमा बढ़ाने, प्रयोगशालाओं को 24 घंटे खोलने, पुस्तकालय में क्षेत्रीय भाषा की पुस्तकों को शामिल करने, छात्रावास में छात्रावास-पासपोर्ट व्यवस्था, शोध ग्रन्थों को शत-प्रतिशत् शोध गंगा पर अपलोड करने, दीक्षांत समारोह के दौरान डिजी लॉकर में डिग्री अपलोड का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दर्शाने के सुझाव दिए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
