नैनीतालः वरिष्ठ न्यायमूर्ति एमके तिवारी बने कार्यपालक अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। राज्यपाल उत्तराखंड ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1997 (अधिनियम संख्या 39 वर्ष 19007) की धारा-6 के अधीन उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष पद पर उच्च न्यायलय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को नियुक्त करने की मंजूरी दी है। राज्य के विधि एवं न्याय सचिव नरेंद्र दत्त की ओर से मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी हुई है।

बता दें, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। यह पद हाल तक न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के पास था। उनके झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद यह पद रिक्त था। अब उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

संबंधित समाचार