Bahraich Accident: पिकअप ने मां-बेटी को रौंदा, बेटी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के मुजही गांव में आयोजित शादी समारोह में रिश्तेदार एक परिवार में शामिल होने आए थे। बुधवार सुबह पिकअप वाहन ने शादी का सामान उतारते समय मां और बेटी को रौंद डाला। मौके पर ही पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बौंडी थाना क्षेत्र के बाढ़ और कटान पीड़ित लोग बंधा पर निवास करते हैं। सरकार द्वारा दी गई जमीन पर सभी नई बस्ती गांव में मकान बनाकर रहते हैं। रिश्तेदारी में शादी होने के चलते छैलू अपनी पत्नी नीता देवी और पांच साल की बेटी सोनम के साथ मुजही टेपरी गांव निवासी छैलू अपने भाई के यहां आया था। 

बुधवार को पिकअप  वाहन से शादी का बेड उतारा जा रहा था। वहीं पर नीता देवी अपनी बेटी सोनम के साथ मौजूद थी। पिक अप चालक ने मां और बेटी को रौंद दिया। मौके पर ही बेटी की बात हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक गण नाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: माफिया मुख़्तार गैंग के शूटर को पुलिस ने दबोचा, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

संबंधित समाचार