बजट सत्र में बोले CM योगी- समाजवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास है असली रामराज्य 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सदन में नेता प्रतिपक्ष के सवालों का दिया जवाब, बोले- वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था सपा का सिद्धांत 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के सवालों के जवाब में अपनी सरकार की योजनाओं का ब्यौरा, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, इसको लेकर हो रही तैयारियां सहित कई सेक्टर में हो रहे काम का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने समाजवाद को रामराज्य के लिए जरूरी बताया था लेकिन हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखती है और इसी दिशा में काम करती है ,ये ही असली रामराज्य है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कस्ते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि अपने सवालों का जवाब सुनने के लिए नेता प्रतिपक्ष आज सदन में मौजूद नहीं होंगे। सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल यादव ने संघर्ष किया है और मैं सदन में उनकी उपस्थिति पर उनका धन्यवाद करता हूँ।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार 1 ट्रिलियन इकॉनमी की दिशा में काम करने के लिए आगे बढ़ चुकी है। प्रदेश में कृषि समेत 10 सेक्टर में काम शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में सूबे को मिले 33 लाख करोड़ का निवेश हमारी क्रेडिबिलिटी का सबूत है। सीएम योगी ने कहा कि जहां साल 2015 में तत्कालीन सरकार ने 3 लाख 40 हजार करोड़ का बजट पेश किया था वहीँ साल 2023 में हमारे वित्त मंत्री ने 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया है जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। 

सीएम योगी ने कहा कि महज 6 साल में यूपी के किसान, प्रति व्यक्ति आय समेत कई चीजों में इजाफा हुआ है। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ओडीओपी को लेकर सवाल पूछ रहे थे। इसको लेकर मेरा कहना है कि इसी माध्यम से यूपी के प्रत्येक जिले के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला है। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ओडीओपी का मतलब वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया होता था। सीएम ने कहा कि निवेश के जरिये हम देश की इकॉनमी में अपने मौजूदा योगदान को 8 फीसदी से बढ़ाकर 16 से 18 फीसदी ले जाने के लिए काम शुरू कर चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करती थी, जबकि हमने संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें शामिल 130 संकल्प में से पेश किये गये बजट में 110 संकल्प को लेकर बजट का प्रावधान कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष हर बात में जाति को लेकर आगे आता है। हम जब विकास की बात करते हैं तो विपक्ष जाति की बात करता है। उन्होंने कहा कि क्या कोरोना का टीका किसी जाति विशेष को लगाया गए ? क्या मुफ्त राशन वितरण में जाति को प्राथमिकता दी गई ? सीएम ने कहा कि क्या जिस राजू पाल की हत्या की गई वो किसी विशेष जाति का था।

सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने साल 2012 से 2016 के बीच अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के लाखों छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी। जिसे हमारी सरकार ने आते ही लागू करने का काम किया। सीएम ने कहा कि 2016 में रियो ओलम्पिक खेलों में विजयी तत्कालीन तीन खिलाडियों को सपा सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये देने का वादा किया और भूल गई। लेकिन हमारी सरकार ने 26 जनवरी 2018 को उनका ये वादा भी पूरा किया। सीएम ने चुटकी ली और कहा कि चुनौती के आगे दो ही काम होते हैं या तो भाग लो, या भाग लो। इसीलिए नेता प्रतिपक्ष आज सदन में मौजूद नहीं हैं। 

सीएम योगी ने सत्र में मौजूद विपक्ष से कहा कि प्रदेश की जनता को राहत पहुँचाना और उनके विकास की जिम्मेदारी अकेले सरकार की नहीं बल्कि समूचे सदस्यों की है और इसमें सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि जिस समय सदन में पूर्व में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को लेकर चर्चा हो रही थी उस समय सपा के सदस्यों ने वाकआउट कर दिया था। इस दौरान केवल शिवपाल यादव मौजूद रहे इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूँ। सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि प्रदेश में एक जाति विशेष को संरक्षण देकर आपराधिक वारदातों पर सरकार अपनी आँखें बंद किये रही। सीएम योगी ने सदन में राजकोषीय घाटे को कम करने  और प्रदेश में बजट के जरिये विभिन्न सेक्टरों में किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा सदस्यों के सामने रखा।                  

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सोशल ऑडिट में नहीं मिला करोड़ों का हिसाब, मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में खर्च धनराशि में झोल

संबंधित समाचार