कानपुर: लाखों रुपये के गबन में दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मनरेगा अंतर्गत इंटरलाॅकिंग व खड़ंजा निर्माण में हेराफेरी की जांच में पुष्टि

कानपुर देहात, अमृत विचार। संदलपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत अंतापुर व मोहम्मदपुर सुल्तानपुर मंे खड़ंजा व इंटरलाॅकिंग कार्य में पंचायत सचिवों ने हेराफेरी करते हुए लाखों रुपये की धनराशि गबन कर ली। जांच में पुष्टि होने के बाद जिला विकास अधिकारी ने दो ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

विकासखंड संदलपुर की छह ग्राम पंचायतों में दस परियोजनाओं में बिना कार्य कराए लाखों रुपये का गबन करने की पूर्व में शिकायत की गई थी। जांच में पाया गया कि उक्त मामले में दस परियोजनाओं के कार्य में 28 लाख 36 हजार 351 रुपये का भुगतान किया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अंतापुर की मनरेगा योजना अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में कैलाश के धर से उजागर लाल के घर तक इंटरलाॅकिंग संबंधी कार्य योजना नियमानुसार नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं था कि कार्ययोजना के पृष्ठ पर किसके हस्ताक्षर हैं। ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी के भी हस्ताक्षर नहीं थे। इससे प्रतीत हुआ कि फर्जी तरीके से कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही 3.98 लाख रुपये रुपये की वित्तीय स्वीकृति तत्कालीन बीडीओ द्वारा प्रदान की गई। वहीं कार्य के लिए कोई टेंडर या कुटेशन प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई। मामले में पाया गया कि ग्राम विकास अधिकारी सुब्बालाल ने मनरेगा के इंटरलाॅकिंग कार्य में सरकारी धनराशि का गबन कर लिया। 

इसी तरह ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सुल्तानपुर में मेन खड़ंजा से शिव बालक के खेत खड़ंजा निर्माण को कार्ययोजना मंे शामिल किया गया, लेकिन वार्षिक कार्ययोजना ग्राम पंचायत से अनुमोदित नहीं मिली। साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव, प्रधान व बीडीओ के हस्ताक्षर भी नहीं मिले। कार्ययोजना को फर्जी तरीके से तैयार करते हुए कार्यालय द्वारा वर्क आईडी जेनरेट करते हुए सिक्योर साफ्ट पर 2 लाख 53 हजार 930 रुपये का प्राक्कलन गठित किया गया। स्वीकृति कार्य के पूर्व कोई टेंडर या कुटेशन नहीं लाया गया। इसी तरह अन्य प्रकार की अनियमितता पाई गई। खड़ंजा निर्माण में ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को धनराशि का गबन व मनमाने ढंग से कार्य कराने का दोषी पाया गया। जिसपर डीडीओ ने उक्त दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित वीडीओ ने नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
अंतापुर व मोहम्मदपुर सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में इंटरलाॅकिंग व खड़ंजा निर्माण कार्य में लाखों रुपये की धनराशि गबन करने के मामले में अधिकारियों ने दोनों पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष देने के निर्देश दिए थे, लेकिन दोनों वीडीओ ने मनमानी करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब देना तक मुनासिब नहीं समझा।


बोले जिम्मेदार 
संदलपुर की ग्राम पंचायत अंतापुर व मोहम्मदपुर सुल्तानपुर में इंटरलाॅकिंग व खडं़ंजा कार्य में अनियमितता की शिकायत पर जांच कराई गई थी। जिसपर ग्राम विकास अधिकारी सुब्बालाल व राजेश कुमार शर्मा को सरकारी धनराशि के गबन का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें डीडीओ कार्यालय से संबद्ध करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए रसूलाबाद व सरवनखेड़ा बीडीओ को जांच अधिकारी बनाया गया हैै।
-गोरखनाथ भट्ट (जिला विकास अधिकारी)

ये भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: पिकअप पेड़ से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत-पांच घायल

संबंधित समाचार