रायबरेली: सड़क के किनारे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका
सतांव /रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के गुरबख्शगंज हीरो मार्ग पर सड़क के किनारे एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करके उसके शव अर्धनग्न अवस्था में कहीं बाहर से लाकर यहां फेंका गया है।
क्षेत्र के गुरूबक्सगंज खीरों मार्ग पर बसिगवा दोसड़का के समीप सड़क के किनारे खड्डे में एक युवक का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे राहगीरों की निगाह खड्ड में पड़ी तो उसमें शव पड़ा होने की जानकारी हुई। उसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है युवक के शरीर पर वस्त्र के नाम पर एकमात्र बनियान थी। जिसके कारण उसके कपड़ों से भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करके उसका शव यहां लाकर फेंका गया है। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें- बहराइच भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
