बरेली: ठेकेदार की कार से टप्पेबाज ने उड़ाया सूटकेस, वारदात CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुछ ही सेकेंड में अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए एक टप्पेबाज ने कार से ठेकेदार के सूटकेस और अभिलेखों पर हाथ साफ कर लिया। ठेकेदार की कार से सूटकेस निकालने के बाद उसमें रखे रुपए निकाल लिए और सुटकेस व दस्तावेजों को फेंक दिया। सूटकेस चुराने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बरेली के गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी अलकेश सिंह पीडब्लूडी का ठेकेदार है। मंगलवार को वह अपनी कार से पीलीभीत के पूरनपुर में चल रहे सड़क के निर्माण कार्य को देखने के लिए जा रहा था। कस्बे के बाईपास चौराहे पर पहुंचने पर एक टप्पेबाज ने उन्हें बताया कि कार के बोनट से मोबिल ऑयल गिर रहा है। जिस पर उन्होंने कार चालक रविन्द्र से सड़क किनारे कार को रुकवाने के बाद कार से उतर कर इंजन को चेक किया।

इसी बीच टप्पेबाज उनकी कार में रखा सूटकेस उड़ा ले गया। सूटकेस में उनके डेढ़ लाख रुपए व अभिलेख रखे हुए थे। कार में सूटकेस न देख उनके होश उड़ गए। टप्पेबाज की यह हरकत बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई कि किस तरह से पलक झपकते ही टप्पेबाज ने कार से सूटकेस पार कर लिया। 

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल किया साफ, ग्रामीणों ने किया पीछा तो कर दी फायरिंग

संबंधित समाचार