बरेली: घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल किया साफ, ग्रामीणों ने किया पीछा तो कर दी फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज में देर रात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए की चोरी कर ली। आहट होने पर घर वालों की नींद खुल गई। जिसके बाद चोर फरार हो गए। चीख-पुकार की आवाज पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। बदमाश फायर करते हुए फरार हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के नथपुरा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल पुत्र मिठाई लाल ने बताया कि उनका घर चारों ओर से बंद है। वह घर के आंगन में सो रहे थे, उनका बेटा कमरे में सो रहा था। वहीं रात करीब दो बजे अज्ञात चोर छत के रास्ते उनके घर में दाखिल हो गए।

इस दौरान चोरों ने एक बक्सा और पैंट में रखी पांच सौ रुपए की नकदी चोरी कर ली। जिसके बाद चोर अलमारी का लॉक तोड़ रहे थे, उसी दौरान आहट होने पर उनकी नींद खुल गई। चीख-पुकार करते हुए वह चोरों के पीछे भागे। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी उठ गए। ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गए। खोजबीन के दौरान उन्हे बक्सा खाली मिला। जिसमें से चोर लाखों रुपए के सोने के जेवरात और चांदी के जेवर चुरा ले गए। सुबह मुन्नालाल ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

संबंधित समाचार