सुल्तानपुर: सिलेंडर के बढ़े दामों का कांग्रेस ने किया विरोध, प्रदर्शन कर लगाए नारे
अमृत विचार, सुल्तानपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेसियों ने अचानक हुई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़कां पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार द्वारा कमर्शियल गैस व घरेलू गैस के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग की गई।
प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी अनीस खान की मौजूदगी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी हाथ में महंगाई और सरकार के खिलाफ़ नारे की तख्तियां व खाली सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी से लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्य गेट पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे, जिससे कलेक्ट्रेट में आवागमन ठप हो गया। इसी बीच प्रदर्शन के कारण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की गाड़ी बाहर सड़क पर फस गयी। बाद में उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक व क्षेत्राधिकारी नगर ने पहुंचकर कांग्रेसियों का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में बढ़े हुए गैस के दामों को वापस लेने समेत अन्य मांगें शामिल है।
महंगाई डायन अब भाजपा के लिए डार्लिंग बन गई है :जिलाध्यक्ष
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस शासनकाल में गैस सिलिंडरों 400 रुपये का था। तब उसे महंगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे। आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1150 के ऊपर पहुंचा दिया है। उन्होने कहां कि होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं। सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना, दिखाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है। प्रदेश सचिव अनीस खान ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन प्रतिदिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे। आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने की जरूरत है। इस मौके पर जीशान अहमद, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, प्रवक्ता अमोल बाजपेई, राजदेव शुक्ल, मनोज शुक्ल, वरिष्ठ नेता विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, हरीश त्रिपाठी, रेनू श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद साहू आदि रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: मिल्कीपुर में हवा हवाई साबित हो रहा है छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान
