अयोध्या: मिल्कीपुर में हवा हवाई साबित हो रहा है छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा मवेशियों को पकड़वा कर गौशालाओं में भेजे जाने का निर्देश भले ही दिया गया हो लेकिन मिल्कीपुर क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान हवा हवाई साबित हो रहा है।
   
सरकार के निर्देश पर सीडीओ अयोध्या के अगुवाई में मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को पकड़वाने का अभियान चलाया गया लेकिन वह कागजी साबित हुआ, अभी भी छुट्टा मवेशियों की भरमार है। छुट्टा मवेशियों का झुंड किसानों के खून पसीना से तैयार फसलों को साफ करने से पीछे नहीं है। किसानों की रात व दिन की नींद छुट्टा मवेशियों की झुंड ने हराम कर दी है। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बारुन, कुचेरा, सेवरा मोड, इनायत नगर, मुंगेशपुर, मिल्कीपुर, अछोरा, हैरिंगटनगंज, अमानीगंज सहित दर्जनों बाजारों में सड़क पर छुट्टा मवेशियों का झुंड इकट्ठा रहता है। सड़क पर छुट्टा मवेशियों के झुंड से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 

क्षेत्र के राम भवन, कमलेश, जंगली, अभिषेक, पंकज, रामचंद्र, विशाल, रामकृपाल सहित दर्जनों किसानों ने बताया यहां छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान केवल कागजों तक ही सीमित है। एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव ने बताया कि अभियान लगातार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- मानस की हर चौपाई देती सामाजिक समरसता का संदेश :किशोर कुणाल

संबंधित समाचार