बाजपुर: छह डंपरों पर तीन लाख रुपये का चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। अवैध खनन की जानकारी पर राजस्व, परिवहन व वन विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 6 डंपरों को ओवरलोडेड परिवहन करने के चलते 3 लाख रुपये का चालान किया गया।

एसडीएम व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व, परिवहन व वन विभाग की टीम के साथ दोराहा, सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम के दिशा-निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही चालान किया। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग खनन वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है, जोकि आगे भी जारी रहेगी। 

संबंधित समाचार