रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री योगी 4 मार्च को 114 नई बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या इन बसों की खासियत
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने परिवहन यात्रियों को लेकर सुगम, सुरक्षित, आरामदायक यात्रा कराने के लिए 114 नई बसों की सौगात दी है। इन बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग, ढेरों यात्री सुविधाएं, निर्धारित समय से संचालन, कम स्टापेज दिया गया है जो कि अलग पहचान होगी।
राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में एक और सेवा जुड़ने जा रही है। नई बसें फुल मालाओं से दुल्हन की तरह सजकर कार्यशाला में खड़ी हैं जो कल यात्रियों को सौंप दी जायेंगी। नई बसों को 4 मार्च यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9:30 बजे अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राजधानी एक्सप्रेस सेवा के नाम से चलने वाली ये बसें 75 जनपद मुख्यालय को जोड़ेंगी। जिन नई बसों का संचालन शुरु होने जा रहा है उनमें 75 राजधानी एक्सप्रेस सेवा,39 साधारण बस सेवा शामिल हैं जो यात्रियों की मांग पर विभिन्न रुटों पर चलाई जायेगी। बस सेवा खास बात यह है कि तय समय सारणी से चलेगी और कम बस स्टापेज होगा।
नई बसें यूरो-6 साधारण मॉडल की होंगी। इससे प्रदूषण कम निकलेगा। बस प्रदेश के सभी जनपदों के बीच चलेंगी। यह बसें सुबह रवाना होकर शाम को जनपद मुख्यालय पहुंच जाएगी। परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि 50 वर्ष पूरे होने के मौके 75 नई साधारण राजधानी सेवा और 39 अन्य साधारण बसों को शामिल किया गया है। बसों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्पेशल पोस्टल कवर का भी अनावरण किया जाएगा।
बसों में ये हैं हाइटेक सुविधाएं
- बसों की लोकेशन के लिए वीटीएस डिवाइस
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन होगा
- सीट बुकिंग के लिए ऑनलाइन आरक्षण होगा
- किराये के भुगतान क्रेडिट व डेबिट कार्ड से
- नास्ता व खाना के आर्डर मोबाइल फोन पर
यह भी पढ़ें:-हरदोई: पुलिस चौकसी में पड़े वोट, पेटियों में कैद हुई दावेदारों की किस्मत
