रायबरेली: निजी स्नातक कॉलेज में सामूहिक नकल का Video Viral होने से मचा हड़ंकप, प्रमुख सचिव से की शिकायत
ऊंचाहार (रायबरेली) अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध क्षेत्र के एक निजी स्नातक कॉलेज में चल रही परीक्षाओं में सामूहिक नकल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी वायरल हुआ है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़े पैमाने पर सामूहिक नकल कराई जा रही है। एक परीक्षार्थी ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को साक्ष्य समेत पत्र भी भेजा है।
मामला क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित पराग महाविद्यालय का है। इस दौरान विद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कालेज के प्रबंधक का बेटा और अन्य स्टाफ सामूहिक रूप से नकल कराते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जाता है कि कॉलेज में पैसे लेकर परीक्षार्थियों को नकल कराया जाता है और जो परीक्षार्थी पैसा नहीं देता उसे नकल की सुविधा से अलग कर दिया जाता है।
रायबरेली:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 3, 2023
निजी स्नातक कॉलेज में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने मचा हड़कंप
एक परीक्षार्थी ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को साक्ष्य समेत पत्र भी भेजा है
सेमरी गांव स्थित पराग महाविद्यालय का है मामला pic.twitter.com/FyEF58TdGE
इसी कारण परीक्षार्थियों में से किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा कक्ष में यह वीडियो बनाया है और इसे इंटरनेट में वायरल कर दिया है। इस प्रकरण में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को भी वीडियो सोते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कॉलेज के एक परीक्षार्थी शिवकुमार ने मामले में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को साक्ष्य समेत पत्र भी भेजा है। जिसमें कहा गया है कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल से बोलकर सभी परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल कराई जाती है। जिसका साक्ष्य वीडियो में मौजूद है। इस मामले में परीक्षार्थी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उधर जिम्मेदार अधिकारी इस प्रकरण में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिस कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ है उसका नोडल केंद्र ऊंचाहार का राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज है। इस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश यादव से संपर्क किया गया किंतु उनका फोन नहीं रिसीव हुआ है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दलहन-तिलहन की पैदावार के साथ बढ़ेगी आय, कृषि विभाग ने पांच साल के लिए बनाई योजना
