अयोध्या में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में लटकता मिला शव
अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराय गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
शुक्रवार दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय (38 साल) पुत्र धनुष धारी पाण्डे ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।हाइवे चौकी प्रभारी मिथलेश सिंह ने फोर्स के साथ पहुंच कर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हाइवे चौकी प्रभारी मिथलेश कुमार सिंह का कहना है कि युवक नशे का आदी था। कारणों की जानकारी की जा रही है। परिवार के लोगों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : हनुमानगढ़ी के नागा साधुओं ने खेली होली
