मेरठ: गोकशी पर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अरनावली में शुक्रवार को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक खेत में गोवंश के अवशेष पड़े मिले। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया और अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबवा दिया।

अरनावली गांव के जंगल में किसान सुखबीर सिंह के गन्ने के खेत में कई गोवंश अवशेष मिले। काफी संख्या में अवशेष मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलने पर अरनावली, पुठ  गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। सूचना मिलने पर बजरंग दल के प्रदेश सहमंत्री राजकुमार डूंगर, ठाकुर अभिषेक सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने गोकशी की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। रोहटा पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन,  कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध करते हुए उन्हें अवशेष नहीं उठाने दिए। सीओ सरधना बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से फोन पर वार्ता के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। एसएसपी ने जल्द कार्यकर्ताओं को गोतस्करों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- मेरठ: ममता हुई शर्मसार! कूड़े के ढेर में पड़ी मिली एक दिन की नवजात

संबंधित समाचार