रुद्रपुर: दुकानदार ने मकान मालिक पर सामान फेंकने का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास स्थित एक दुकानदार ने मकान मालिक पर बिना किसी अनुमति के ताला तोड़कर सामान बाहर फेंकने और मनमर्जी का किराया बढ़ाने का आरोप लगाया है। आवास विकास चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार वसुंधरा फेस-2 निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी आवास विकास में श्रीराम डेयरी नाम से दुकान है। एक मार्च 2022 को दुकान किराए पर ली थी। तीन माह का एडवांस व सभी दस्तावेज भी बनाए थे।

कोरोनाकाल के बाद से आर्थिक स्थिति खराब होने से पांच माह का किराया नहीं दे पाया। किराया लंबित होते-होते 39792 हो गया। दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान निकाल दिया और लंबित किराया बढ़ाकर 67792 कर दिया। 

 

संबंधित समाचार