उमेश पाल हत्याकांड: Shootout से पहले लखनऊ में मिली गुड्डू की लोकेशन, STF दे रही दबिश
लखनऊ, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर लगातार एक्शन जारी है। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ देश के कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात से एसटीएफ राजधानी लखनऊ में तकरीबन 12 स्थानों पर दबिश दे चुकी है। ये दबिश अतीक अहमद के ख़ास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में दी गयी है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ को गुड्डू की मोबाइल लोकेशन उमेश पाल हत्याकांड से पहले लखनऊ की 12 अलग-अलग जगहों पर मिली है। यहां महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक के फ्लैट पर भी गुड्डू हत्याकांड से पहले देखा गया है ऐसा भी दावा किया जा रहा है। इसके अलावा अतीक अहमद के अन्य करीबियों की तलाश भी एसटीएफ राजधानी में कर रही है।
ये भी पढ़ें-रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो युवकों को लगी गोली, युवती से सामूहिक दुष्कर्म का है आरोप
