हरदोई: 84 कोसी परिक्रमा में आए श्रद्धालु की करंट से मृत्यु

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

छत पर कपड़े सुखाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट से हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। 84 कोसी परिक्रमा में हत्या हरण तीर्थ पर स्नान करने के बाद बस पर कपड़े सुखा रहे एक श्रद्धालु की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र अंतर्गत सिकंदर बोझी निवासी झीनमुन 84 कोसी परिक्रमा में आया हुआ था। तीर्थ यात्रियों की बस हत्याहरण पर स्नान के लिए गई हुई थी ।वहां पर सभी स्नान कर रहे थे। नहाने के बाद झीन मुन बस पर चढ़कर कपड़े सुखाने के लिए डालने लगा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। झीनमुन के साथ लगभग 70 श्रद्धालु ट्रेवल बस से हत्या हरण स्नान के लिए आए थे ।घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें -वीडियो: UP को मिली 115 नई रोडवेज बसों की सौगात, CM योगी बोले- सुरक्षित और सुगम यात्रा हमारी प्राथमिकता

संबंधित समाचार