Breaking News: ग्रेटर नोएडा में प्रयागराज पुलिस ने दी दबिश, उमेश पाल हत्याकांड में हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में प्रयागराज पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार यहां सेक्टर -36 के एक मकान में प्रयागराज पुलिस की टीम ने दबिश डाली है। बताया जा रहा है कि ये दबिश उमेश पाल शूटआउट में शामिल आरोपियों के मौजूद होने की खबर पर दी गयी है। गौरतलब है कि देश भर में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की कई टीम उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। शनिवार को राजधानी लखनऊ में भी प्रयागराज पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद से एक करोड़ की रंगदारी-डेढ़ बीघा जमीन का चल रहा था विवाद
