अंबेडकरनगर में घर से पिपरा चौराहा जा रही छात्रा का अपहरण, गाड़ी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंबेडकरनगर/लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा को चार पहिया गाड़ी सवार लोगों द्वारा अपहरण कर फरार होने के मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने वाहन को हंसवर से पकड़ लिया, लेकिन छात्रा का पता नहीं चल सका। पुलिस उसे बरामद करने के लिए जुटी हुई है। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे के बगल के गांव निवासी एक किशोरी से जुड़ा है जो हाईस्कूल की छात्रा बताई जाती है। 

बताया जा रहा कि छात्रा शनिवार को सायं अपने छोटे भाई के साथ घर से चौराहे जाने के लिए निकली थी। आरोपुर हंसवर रोड पर स्थित उक्त चौराहे पर पहुंचने से पूर्व ही चार पहिया गाड़ी से कुछ लोग आए।आरोप है कि बोलेरो सवार छात्रा को जबरन वाहन में बैठाकर हंसवर बाजार की तरफ भाग निकले और उसके भाई को वहीं छोड़ दिया। छात्रा के अगवा होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने पीछा कर हंसवर बाजार से चार पहिया वाहन को चालक समेत पकड़ लिया। 

हालांकि किशोरी व बोलेरो में सवार अन्य आरोपी नहीं मिल सके।हंसवर थाने पर चालक समेत बोलेरो को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जहां पूछताछ में चालक सद्दाम ने बताया कि उसने छात्रा को तथा गैर संप्रदाय के आरोपी को बसखारी बाजार में छोड़ दिया था बाकी और लोग कहां गए उसकी जानकारी उसे नहीं है। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव के मुताबिक छात्रा को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कोर्ट के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल समेत पांच पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें मामला

संबंधित समाचार