Chhattisgarh : माओवादियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग किया बंद, बैनर-पोस्टर लगाकर जानिए क्या कहा ?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में माओवादी की गतिविधयां तेज हो गई हैं। एक दिन पहले ही पोस्टर और बैनर लगाकर सरपंच और सचिव को चेतावनी दी गई थी। एक बार फिर नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा पत्थर डाल और पेड़ काट कर मार्ग बंद कर दिया है। जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के बटुम पारा थाना से 02 किमी उत्तर दिशा की ओर माओवादियों ने कई बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: पूजा स्थल को लेकर विवाद के बाद पुलिस दल पर हमला करने के मामले में 60 लोग गिरफ्तार
जिसमें लिखा है कि अडाणी की सारी संपत्ति जब्त कर छोटे व मध्यम उद्यमियों की पूंजी वापस करने की मांग की गई है। इसके साथ ही लिखा है कि अतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस को जोश से मनाने की भी अपील की गई है। इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने की भी धमकी दी है। यह पोस्टर नेलनार एरिया कमेटी माओवादी की ओर से लगाई है।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : गोंगपा का झंडा हटाने को लेकर विवाद, SP-ASP समेत कई पुलिसकर्मी घायल
