हरदोई: घर में घुसे हमलावरों ने मारपीट कर नकदी और जेवर लूटे
हरियावां थाने के मरई गांव में शनिवार की रात का मामला
हरदोई, अमृत विचार। महिला घर में अकेली थी,उसी बीच पड़ोसियों ने उसके घर में घुस कर हमला करते हुए उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। उसके बाद घर में रखी नगदी और ज़ेवर लूट कर फरार हो गए। महिला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि शनिवार की रात को हरियावां थाने के मरई गांव निवासी नन्हे किसी काम से गया हुआ था।घर में उसकी 40 वर्षीय पत्नी साजिदा अकेली थी। उसी बीच उसी के पड़ोसी उसके घर में घुस आए और साजिदा के ऊपर लाठी-डंडो से हमला करते हुए उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया, फिर वहां रखी नगदी और ज़ेवर लूट लिए। साजिदा के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़े,इसी बीच हमलावर वहां से भाग निकले। बुरी तरह ज़ख्मी हुई साजिदा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली खाईं में गिरी, ड्राइवर की मौत
