खटीमा: झालीनौला गांव में हाथियों ने गेहूं की फसल रौंदी, दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के खटीमा वन रेंज से सटे झाड़ी नौला गांव में हाथी झुंड ने शनिवार की रात एक किसान के खेत में गेहूं की फसल को रौंद दिया। जाग होने पर ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी झुंड को भगाया। वन कर्मियों ने बताया कि दो हाथी आबादी में घुस आए थे। इससे गांव में दो दिन से दहशत व्याप्त है।

वन विभाग के अनुसार ग्राम झाड़ी नौला में देर रात में किसान गणेश चंद के गेहूं के खेत में दो हाथी घुस आए। आवाज सुनकर ग्रामीणों में जाग हो गई। शोर मचाकर उनको भगाया गया। बताया कि पिछले दो दिनों से हाथी जंगल से सटे गांव में आ रहे हैं। सूचना पर वन कर्मी सर्वेश राणा, टेक चंद, सुभाष चंद, आनंद कुमार, प्रहलाद राणा आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में जाने से बचने व सावधानी बरतने की अपील की।