बरेली: MJPRU ने बीएएमएस चुनौती मूल्यांकन का परिणाम किया जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मुख्य एवं पूरक परीक्षा के चुनौती मूल्यांकन का परिणाम छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया है।

12 मार्च तक भरे जाएंगे बीएएमएस के परीक्षा फार्म
विश्वविद्यालय ने बीएएमएस के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष मुख्य व पूरक परीक्षा (बैच 2017, 2019 व 2020 और एमडी द्रव्यगुण अंतिम वर्ष बैच 2019 के परीक्षा फार्म रविवार से भरने शुरू हो गए। छात्र-छात्राएं 12 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। छात्रों को 13 मार्च तक परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को 14 मार्च तक फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: दांतों की सेहत का रखें ख्याल, अनियमित दिनचर्या बिगाड़ रही मुस्कान

 

 

 

संबंधित समाचार