बरेली : होली और शब-ए-बारात से पहले हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन,  संवेदनशील इलाके चिन्हित 

बरेली : होली और शब-ए-बारात से पहले हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन,  संवेदनशील इलाके चिन्हित 

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली और शब-ए-बारात मनाया जाए, इसे लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने जिले में होली और शब-ए-बारात  से पूर्व 29241 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। जिले में 59 शोभायात्रा व छोटे-बड़े जुलूस निकलेंगे।

 

जिसकी सुरक्षा को लेकर 53 इंस्पेक्टर, 275 एसआई, 1257 कांस्टेबल, 73 यातायात पुलिसकर्मी, 462 होमगार्ड, 4 कंपनी पीएसी और 111 क्यूआरटी टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। शहर में 861 और देहात में 2047 स्थानों पर  होलिका दहन होगा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की खास निगरानी रहेगी। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : बरेली : मौलाना शहाबुद्दीन ने की होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाने की अपील

Post Comment

Comment List